रोहतास। शाहाबाद जोन में भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित होने वाले बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रोहतास जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। 16 प्लेयरों की लिस्ट जारी की गई है। यह जानकारी संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने दी। रोहतास का पहला मैच कैमूर के खिलाफ खेला जायेगा।
टीम इस प्रकार है
1सौरभ कुमार.
2 कुमार सुरी (उप कप्तान)
3 तरुण कुमार ( कप्तान )
4 मनीष कुमार
5 ओंकार.
6 राहुल कुमार
7 निर्भय
08 अंकित राज
09सागर तिवारी.
10 सिद्धार्थ गौतम
11 रितिक कुमार
12 राजीव शर्मा.
13 दीपक कुमार
14फिराक खान
15 गोल्डी कुमार
16 अंशु भारद्वाज
टीम मैनेजर विकास तिवारी
टीम कोच सतीश


