मोतिहारी। स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट लीग दूसरे चरण( डिविजन-A पूल-A) के मैच(30 ओवर) में जूलियन क्रिकेट क्लब रेड ने चम्पारण क्रिकेट क्लब को 99 रन से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के कप्तान मो.रैयान को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए पैनल के अमन सिंह व बी जमा सिद्दक्की रहे जबकि स्कोरर की भूमिका प्रकाश रंजन सिंह ने निभाया।
संक्षिप्त स्कोर
जूलियन क्रिकेट क्लब रेड-161/10(27.5)
(बल्लेबाज प्रियांशु-40,मो.रैयान-20,आदित्य-15,आसिफ मूस्तफा-14,समीर-13,अतिरिक्त-36 रन गेंदबाज आकाश-26/4,अभिषेक-36/3)
चम्पारण क्रिकेट क्लब-62/10(14.4)
(बल्लेबाज सूरजभान-18,आकाश-14,अतिरिक्त-13 रन गेंदबाज अकरम-24/4,मो.रैयान-18/3)
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-1 पर पहला मुकाबला जुलियन क्रिकेट क्लब रेड और रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल के बीच होगा। ग्राउंड-3 पर दूसरे मुकाबले में चकिया क्रिकेट क्लब रेड और वीकेएस स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
मौके पर जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन सुरेंद्र पांडेय,कन्वेनर मुरलीधर सिंह,सदस्य मो.आलम,वेदप्रकाश,मो. कुद्दुस मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,कन्वेनर प्रकाश रंजन सिंह,गुलाब खान सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।
पू.चम्पारण टीम रवाना
कप्तान गौरव सुमन की अगुवाई में 16 सदस्यीय पूर्वी चंपारण टीम वैशाली के लिए रवाना हो गई। टीम के उपकप्तान शुभम कुमार सिन्हा बनाया गया है। सोनपुर वैशाली के रेलवे स्टेडियम में कल 19 फरवरी को पू.चम्पारण की टीम का पहला मुकाबला प.चम्पारण से होगा। 21 फरवरी को पू.चम्पारण का सामना सीवान से होगा वही 24 फरवरी को गोपालगंज की टीम पू.चम्पारण के सामने होगी।


