37 C
Patna
Thursday, April 25, 2024

Womens Under 19 One Day Trophy : बिहार के खिलाड़ियों ने किया जमकर प्रैक्टिस

पटना। विशाखापत्तम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंडर-19 वीमेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए गई बिहार टीम रविवार को पांच दिनों के क्वारेंटाइन के बाद मैदान में लौटी।

खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। टीम की हेड कोच सैयद निशात फातिमा, सहायक कोच शिल्पी सेन, फीजियो अंजलि वाघेल और ट्रेनर शिवा कोठारी की देखरेख में खिलाड़ियों ने विशाखापत्तम के वाईएसआर स्टेडियम में फिजिकल फिटनेस, कैच प्रैक्टिस, नेट प्रैक्टिस किया।

बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि टीम का प्रैक्टिस सोमवार को जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बिहार अपना पहला मैच 28 सितंबर को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेगी। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ काफी मेहनत कर रहे हैं और टीम बेहतर परिणाम देगी।

गौरतलब है कि टीम की कमान श्रुति गुप्ता को सौंपी गई है जबकि याशिता सिंह टीम की उपकप्तान होंगी। इसके अलावा टीम में वैदही यादव, हर्षिता भारद्वाज, नूतन सिंह, कुमारी निष्ठा, तेज्स्वी, अराध्या राज, रिका सिंह, आर्या सेठ , स्वर्णिमा चक्रवर्ती, स्विस्तका सिन्हा, रेखा कुमारी, कोमल कुमारी, नंदनी कुमारी, निशा भारती, सुहानी कुमारी, बेवी रोजी, शिखा कुमारी, सूर्या भारद्वाज, शोभना साकेत हैं।

बिहार एलीट के ग्रुप सी में बिहार के अलावा इस ग्रुप में मध्यप्रदेश, केरल, बड़ोदरा, हरियाणा,छत्तीसगढ़ की टीम है। बिहार अपना पहला मैच 28 सितंबर को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेगी। 29 सितंबर को बिहार बनाम छत्तीसगढ़, एक अक्टूबर को बिहार बनाम केरल, दो अक्टूबर को बिहार बनाम हरियाणा और चार अक्टूबर को बिहार बनाम बड़ोदरा मुकाबला होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights