पटना। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी संपतचक की मेजबानी में खेली जा रही विपुल कुमार जेनेक्स चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज ए ने टैलेंट क्रिकेट एकेडमी पटना को दो विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के विकास यादव ने चार विकेट चटकाये और नाबाद 10 रन बनाये।
टॉस जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, गोपालगंज ए ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टैलेंट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाये। गौरव मौर्या ने 33 रन बनाये। विकास यादव ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
जवाब में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज ने 31 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बब्लू गुप्ता ने 39 रन की पारी खेली। विकास यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंडर-25 सरमन निगरोध ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
टैलेंट क्रिकेट एकेडमी : 29.2 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट गौरव मौर्या 33,दीपक सिंह 13,मयंक कुमार 14, विक्की कुमार 24, अतिरिक्त 24, उज्ज्वल पांडेय 3/15, अनुपम गुप्ता 1/6, आकांशु राय 1/36, विकास यादव 4/28, प्रशांत कुमार सिंह 1/15
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी गोपालगंज ए : 31 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन, बब्लू गुप्ता 39,आकांशु राय 19, आदित्य कुमार 21,उज्ज्वल पांडेय नाबाद 13, विकास यादव नाबाद 10, दीपक सिंह 3/37, आलोक सिंह 4/22, कुमार जयवर्धन 1/21



