बेंगलुरु। तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन की शानदार हैट्रिक सहित पांच विकेट तथा ओपनर लोकेश राहुल के नाबाद 52 और भारतीय टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल के नाबाद 69 रनों की बदौलत कर्नाटक ने तमिलनाडु को शुक्रवार को वर्षा बाधित ़फाइनल में वीजेडी पद्धति के तहत 60 रन से हरा कर चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट का विजेता होने का गौरव हासिल कर लिया।
तमिलनाडु की टीम 49.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गयी। कर्नाटक ने 23 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बनाये थे कि फिर बारिश होने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया। कर्नाटक को वीजेडी पद्धति के तहत 60 रन से विजेता घोषित किया गया। वीजेडी पद्धति के तहत 23 ओवर तक पार स्कोर 86 रन था जबकि कर्नाटक ने 23 ओवर तक 146 रन बना लिए थे।
कर्नाटक इससे पहले 2013-14, 2014-15 और 2017-18 में विजेता रहा था। तमिलनाडु ने आखिरी बार 2016-17 में यह खिताब जीता था और उसे पहली बार उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
मिथुन ने तमिलनाडु की पारी के 50 वें ओवर में तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 34 रन पर पांच विकेट हासिल किये। मिथुन ने शाहरुख खान, एम मोहम्मद और मुरुगन आश्विन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
तमिलनाडु के लिए अभिनव मुकुंद ने 85 और बाबा अपराजित ने 66 रन बनाये। मुकुंद ने 110 रनों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए जबकि बाबा ने 84 गेंदों में सात चौके लगाए। विजय शंकर ने 38 और शाहरुख खान ने 27 रन का योगदान दिया।
कर्नाटक के लिए राहुल और मयंक दूसरे विकेट के लिए 112 रन की अविजित साझेदारी की। राहुल ने 72 गेंदों पर नाबाद 52 रन में पांच चौके और मयंक ने 55 गेंदों पर नाबाद 69 रन में सात चौके और तीन छक्के लगाए।