पेरिस। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को यहां जारी बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 750 फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
सायना को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ऐन से यंग ने 22-20, 23-21 से हराया। यह मुकाबला 49 मिनट चला। विश्व की नौवीं रैंक्ड खिलाड़ी सायना और 16वीं रैंक्ड यंग के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था।
शुक्रवार को ही विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु महिला एकल वर्ग में और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी तथा चिराह शेट्टी पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगे।