26 C
Patna
Friday, March 29, 2024

Elite Youth Football League में खेलेंगी बिहार की दो फुटबॉल एकेडमी

पटना। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के द्वारा एलीट यूथ लीग (Elite Youth Football League ) की शुरुआत की गई है। इसके मुकाबले दिसंबर में शुरू होंगे। टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जाएगा। ग्रुप चरण 22 दिसंबर, 2022 से 5 जनवरी, 2023 तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दौरान 11 स्थानों (ग्रुप स्टेज + फाइनल राउंड) में कुल 111 मैच होंगे। 29 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 टीमों को 10 समूहों में विभाजित किया गया है, जो 10 स्थानों पर खेली जाएंगी।

बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन इस लीग में देश के विभिन्न राज्यों की विभिन्न अकादमियां और क्लब शामिल हैं, जिसमें 49 टीमें भाग लेंगी। इस लीग में बिहार की दो एकेडमी अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी और प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी हिस्सा लेंगी।

उन्होंने बताया कि इस लीग के मुकाबले बिहार में भी खेले जायेंगे। बिहार में ग्रुप सी के मुकाबले खेले जायेंगे।

टीमों का बंटवारा और आयोजन स्थल इस प्रकार है-

ग्रुप ए
आयोजन स्थल-बेंगलुरु
टीमें-अल्केमी इंटरनेशनल एफए (कर्नाटक), टीबीडी (केरल), लक्षद्वीप फुटबॉल अकादमी (लक्षद्वीप), चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा (गोवा), मुंबई केंकरे एफसी (महाराष्ट्र)।

ग्रुप बी
आयोजन स्थल-कोलकाता
टीमें एटीके मोहन बागान (पश्चिम बंगाल), संजू फुटबॉल अकादमी (सिक्किम), एफएओ अकादमी (ओडिशा), मिनर्वा अकादमी एफसी (पंजाब), फुटबॉल 4 चेंज अकादमी (मणिपुर)।

ग्रुप सी
आयोजन स्थल: पटना
टीमें: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी (बिहार), हैदराबाद एफसी (तेलंगाना), ओडिशा एफसी (ओडिशा), टेकट्रो स्वदेस यूनाइटेड एफसी (हिमाचल प्रदेश), यंग हीरोज (यूपी)।

ग्रुप डी
आयोजन स्थल-इम्फाल
टीमें-क्लासिक फुटबॉल अकादमी (मणिपुर), गौहाटी टाउन क्लब (असम), शिलांग लाजोंग (मेघालय), पूर्वी बंगाल (पश्चिम बंगाल), जमशेदपुर एफसी (झारखंड)।

ग्रुप ई
आयोजन स्थल-हैदराबाद
टीमें: श्रीनिदी डेक्कन एफसी (तेलंगाना), मुंबई सिटी एफसी (महाराष्ट्र), गांधीनगर एफसी (गुजरात), सिलवासा यूनाइटेड एफसी (दमन और दीव), जेपियार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एफसी (पुडुचेरी)।

ग्रुप एफ
आयोजन स्थल :चोहल
टीमें: पंजाब स्टेट एफए अंडर-17 (पंजाब), कुमाऊं हीरोज (उत्तर प्रदेश), रियल लोना एफसी (लद्दाख), रियल कश्मीर एफसी (जम्मू और कश्मीर), हिमालयन एफसी किन्नौर (हिमाचल प्रदेश)।

ग्रुप जी
आयोजन स्थल : बोकारो
टीमें: सेल फुटबॉल अकादमी, बोकारो (झारखंड), केआर फुटबॉल लीडर्स (उत्तराखंड), राजस्थान यूनाइटेड एफसी (राजस्थान), मदन महाराज एफसी (मध्य प्रदेश), अदानी सरगुजा फुटबॉल अकादमी (छत्तीसगढ़)।

ग्रुप एच
आयोजन स्थल-रुद्रपुर
टीमें-कॉर्बेट एफसी (उत्तराखंड), हीरो एफसी (जम्मू और कश्मीर), लद्दाख फुटबॉल स्कूल और अकादमी (लद्दाख), चंडीगढ़ फुटबॉल अकादमी (चंडीगढ़), सुदेवा दिल्ली एफसी (दिल्ली)।

ग्रुप आई
आयोजन स्थल-भिलाई
टीमें: आरकेएम फुटबॉल अकादमी (छत्तीसगढ़), प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी (बिहार), टीबीडी (केरल), चेन्नईयिन एफसी (तमिलनाडु), द डायमंड रॉक एफए (मध्य प्रदेश)।

ग्रुप जे
आयोजन स्थल-गोवा
टीमें-एफसी गोवा (गोवा), बेंगलुरु एफसी (कर्नाटक), एआरए एफसी (गुजरात), जिंक फुटबॉल अकादमी (राजस्थान)।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights