32 C
Patna
Friday, March 29, 2024

Balkeshwar Memorial Open Chess Competition : पम्मी रानी व विशुद्ध निश्छल को खिताब

एमवीपी चेस क्लब एवं बिहार विद्यापीठ ( डीआरपीएसपीएम ),पटना के संयुक्त तत्वावधान में देशरत्न सभागार,बिहार विद्यापीठ,सदाकत आश्रम,पटना में खेली जा रही चतुर्थ बालकेश्वर स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता (Balkeshwar Memorial Open Chess Competition ) में अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी विशुद्ध पम्मी रानी एवं विशुद्ध निश्छल बने चतुर्थ बालकेश्वर प्रसाद स्मृति शतरंज प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले में प्रथम वरीयता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी विशुद्ध निश्छल ने विक्रांत को हराकर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि विक्रांत, आकर्ष ,विष्णु, रितेश एवं पीयूष ने क्रमशः दूसरा , तीसरा , चौथे, पांचवा एवं छठा स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में निर्णायक पांचवे चक्र में अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी पम्मी रानी ने अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी मिन्की सिन्हा को हराकर महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया जबकि मिन्की सिन्हा, ज्योति कुमारी, प्रिया रानी, दिब्यशा, सोनाली मुक्ता ने क्रमशः दूसरा, तीसरा , चौथा , पांचवा , एवं छठा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के विभिन्न कैटेगरी के पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों की सूची :- पुरूष अंडर – 6 वर्ष – आरुष ( प्रथम), आकर्ष आनंद ( द्वितीय ), चन्द्र प्रकाश ( तृतीय )। बालक अंडर -8 वर्ष – आयुष राज ( प्रथम ), देवांश केशरी ( द्वितीय ) , अचिन्त्य ( तृतिया ) । बालक अंडर – 10 वर्ष- पार्थ ( प्रथम ), अर्श श्रींन ( द्वितीया), सूर्य प्रकाश ( तृतीय )। बालक अंडर – 12 वर्ष- कार्तिकेय नंदन ( प्रथम), सुसान (द्वितीय), निलय (तृतीय)।

बालक अंडर -14वर्ष- सक्षम नाथ ( प्रथम ), सिद्धान्त ( द्वितीय ) ईशांत ( तृतीय)। बालिका अंडर- 6वर्ष – अंकिता ( प्रथम ), अर्शी ( द्वितीय ) अंडर – 8 वर्ष- आराधना वर्मा

अंडर – 10 वर्ष- वागीशा( प्रथम), शिक्षा साधना (द्वितीय), अंडर-12 वर्ष-वरिज़ा ( प्रथम), कृति ( द्वितीय), और अंडर -14 वर्ष- बबली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बेस्ट प्रमोटिंग खिलाड़ी का पुरस्कार धीरज कुमार ( बीएड प्रथम वर्ष ),बालिका वर्ग में ( डीएलएड द्वितीय वर्ष ),चंद्रकांत ( बीएड द्वितीय वर्ष),वर्षा सिंह ( बीएड प्रथम वर्ष ) को प्राप्त हुआ। इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण – पत्र प्रदान किया गया।

खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य -सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव,विशिष्ठ अतिथि पटना विश्वविद्यालय एनएसएस की कोर्डिनेटर प्रो.सुहेली मेहता,सम्मानित अतिथि ईश्वर दयाल ट्रस्ट की सचिव अनामिका पासवान,एनएमसीएच की चिकित्सक डॉ.अनिता कुमारी,बिहार विद्यापीठ की निदेशक डॉ.मृदुला प्रकाश,प्राचार्या पूनम वर्मा, समाजसेवी सावित्री देवी ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि प्रो.नवल किशोर यादव ने खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल विसात से भविष्य व वर्तमान की चाल सीखने की आवश्यकता है। शतरंज का खेल योजनाबद्ध तरीके से खेलने वाले खेल है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर चाल पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होती है।

खिलाड़ियों को ” हँसीवा, खेलिवा,धरिवा ध्यान ” के अनुरूप खेलना चाहिए। शतरंज खेलने से व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत होता है। समारोह की अध्यक्षता बिहार विद्यापीठ के सचिव राणा अवधेश कुमार ने किया। मंच संचालन डीआरपीएसपीएम की असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा मिताली मित्रा ने किया। अतिथियों का स्वागत एमवीपी चेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद कुमार,सचिव वेदप्रकाश ने किया। इस अवसर पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर भी उपस्थित थे।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights