28 C
Patna
Friday, September 22, 2023

टीम दामोदर ने जीता Media Cup Football 2023 का खिताब

रांची,18 सितंबर। टीम दामोदर ने मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए मीडिया कप फुटबॉल 2023 के खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द फाइनल अमोद साहू के एकमात्र गोल की बदौलत एक संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मुकाबले में दामोदर ने शंख को 1-0 से हरा विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मैच में पहला हॉफ 0-0 की बराबरी पर छूटा। मैच के 26वें मिनट में अमोद साहू ने गेंद को नेट में डालकर दामोदर को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद शंख की टीम ने एक के बाद कई हमले किए लेकिन दामोदर के डिफेंस को भेदने में सफल नहीं हो पाई और लगातार दूसरे वर्ष टीम दामोदर ने मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

पिछले वर्ष भी खिताब टीम दामोदर ने जीता था। फाइनल में टीम दामोदर ने टीम गंगा को पराजित किया था।

मैच समाप्ति के बाद मुख्यअतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, विशिष्ट अतिथि सीसीएल के निदेशक कार्मिक एच एन मिश्रा, प्रेसक्लब के निवर्तमान अध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर, तथा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों व प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का अभिवादन मोमेंटो देकर किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी, प्रेसक्लब के सदस्य व उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ये हैं टूर्नामेंट के हीरो
बेस्ट फॉरवर्ड : संदीप नाग व प्रमोद कुमार सिंह
बेस्ट मिडफिल्डर : संतोष कुमार
बेस्ट डिफेंडर : अरविंद प्रताप
बेस्ट गोलकीपर : किसलय शानू
प्लेयर ऑफ द फाइनल : अमोद साहू

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles