पटना, 18 सितंबर। अगले महीने इंडिया में क्रिकेट का महाकुंभ लगने वाला है। मौका है वनडे विश्व कप (one day world cup) का। इस खिताब को जीतने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी तरह प्रतिबद्धता है। ठीक उसी तरह की प्रतिबद्धता बिहार के कुछ क्रिकेटरों में जो चाहते हैं कि अपने राज्य का भी खिलाड़ी टीम इंडिया का सदस्य बने और विश्व कप समेत अन्य टूर्नामेंट में अपना जौहर दिखा कर अपने राज्य व देश का रौशन करे। इसी प्रतिबद्धता, नई सोच, नई उम्मीद और नये उमंग के साथ एक क्रिकेट एकेडमी ये सभी एक क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसका नाम है न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी (New Theme Cricket Academy)। एकेडमी में नामांकन शुरू हो गया है। यह एकेडमी राजधानी पटना के काजीपुर स्थित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय परिसर में स्थित है। काजीपुर इलाका राजेंद्रनगर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोइनुल हक स्टेडियम से सटे है।
इस एकेडमी में सर्वप्रथम स्कूली छात्र व छात्राओं को प्राथमिकता दी जायेगी। सभी कोटि के महिला व पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस क्रिकेट कोचिंग सेंटर न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी (New Theme Cricket Academy) में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
एकेडमी में दो टर्फ और दो सीमेंटेड विकेट का निर्माण कराया गया है। आने वाले दिनों में सेंटर विकेट का भी निर्माण किया जायेगा जिसमें छोटे बच्चों के मैच खेले जायेंगे।
एकेडमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंकुश राज कहते हैं कि हमारा उद्देश्य है कि बिहार के उदीयमान प्रतिभाओं को तराश कर बड़ा मंच देकर आगे बढ़ाना। उन्होंने कहा कि हमारे यहां न केवल अभ्यास कराया जायेगा बल्कि मैचों की सुविधाएं हम उपलब्ध करायेंगे। पटना के टीमों के साथ-साथ बाहरी टीमों के साथ प्रदर्शनी मैच खेलेंगे ताकि हमें पता चल सके कि हमने क्या सीखाया। एकेडमी में फीजियो से लेकर अन्य सुविधाएं भी होंगी। हम बच्चों को उसके डायट के बारे में बतायेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए बिहार के अलावा अन्य राज्यों के कोच, ट्रेनर, फीजियो व एक्सपर्ट क्रिकेटरों को बुलाया जायेगा।
पूर्व राज्यस्तरीय क्रिकेटर अंकुश राज कहते हैं कि जो मंजिल हम हासिल नहीं सके वह दूसरों को हासिल करवाना चाहते हैं। समझें यही मेरा उद्देश्य और लक्ष्य है। एकेडमी में नामांकन प्रक्रिया शुरू है। नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9472879461 और 9798266787 पर संपर्क किया जा सकता है। उपर्युक्त नंबरों पर संपर्क कर इच्छुक खिलाड़ी एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।