पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच के लिए पटना टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने दी।
सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि सारण के खिलाफ पटना टीम ने शानदार जीत दर्ज की है।
पटना टीम अपना दूसरा मैच 22 मई को अरवल के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 24 मई को वैशाली से मुकाबला होगा।
रहबर आबदीन ने पूरी टीम को जीत की शुभकामना देते हुए कहा कि केवल मैदान पर बल्ला चलाने और गिल्लियां उड़ाने पर ध्यान दें। आप शानदार खेल दिखा रहे हैं आगे भी शानदार खेल दिखायेंगे।
टीम इस प्रकार है
रौनित कुमार (कप्तान)
सूर्य प्रकाश
मंजीत कुमार
आयुष आनंद (विकेटकीपर)
शानू साह
आकाश कुमार
मोहित कुमार
शुभम दूबे
कार्तिक पांडेय
सन्नी कुमार
प्रियांशु कुमार प्रतीक
आर्यवीय कुशवाहा
गोपाल साह
गुड्डू कुमार
अनिरुद्ध राज
अश्विनी राज
कोच-ललित शुक्ला, मैनेजर-निशांत मोहन।




