रामगढ़। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा स्थानीय छावनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित नारायण प्रसाद साहू मेमोरियल “बी” डिवीजन क्रिकेट लीग में शारदा क्रिकेट एकेडमी बी ने बिंदास क्रिकेट क्लब को 145 रन से पराजित किया।
शारदा क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40-40 ओवर के मैच में शारदा क्रिकेट एकेडमी 40 ओवर में छह विकेट पर 283 रन बनाये। शारदा क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक कुमार ने 73 रन, मनीष कुमार ने 70 रन, विपिन कुमार महतो ने 38, अनुज कुमार ने 33, राहुल राज ने 19 बनाए। वहीं बिंदास के गेंदबाज अभिनेश कुमार ने 2 विकेट, कृष कुमार ने 2 विकेट, नीरज कुमार, गोविंद करमाली को एक-एक विकेट लिये।

जवाबी पारी खेलते हुए बिंदास क्रिकेट क्लब की टीम 28.4 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई। बिन्दास क्रिकेट क्लब की ओर से सुमित कुमार ने 30 रन, कृष ने 30 रन, अक्षयदीप ने 16 रन, बीरेंद्र कुमार 17 रन बनाये। शारदा क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनुज कुमार ने 5,उदित नारायण देव ने 4 विकेट और शुभम ने एक विकेट चटकाये। आज का मैच के अंपायर आदित्य कुमार एवं बिजय कुमार जबकि स्कोर रवि मुंडा थे।
आज का मैच का मैन ऑफ द मैच शारदा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अनुज कुमार (5 विकेट) को दिया गया।