26 C
Patna
Friday, March 29, 2024

Byju’s Jharkhand T20 में चमके सत्य सेतू & बालकृष्ण

रांची। शहर के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित बायजू झारखंड टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट (byju’s jharkhand t20) में शनिवार को खेले गए मैच में बोकारो ब्लास्टर और सिंहभूम स्टाइकर ने जीत हासिल की। बोकारो के सत्य सेतू और सिंहभूम के बालकृष्ण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पहला मैच
पहला मैच धनबाद डायनोमस और बोकारो ब्लास्टर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बोकारो ब्लास्टर ने पहले धनबाद को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। धनबाद ने 156 रन 3 विकेट खोकर बनाया और बोकारो ब्लास्टर को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया। बोकारो ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल सिंह ने 31 रन देकर 1, आदित्य सिंह ने 13 रन देकर 1, सौरभ शेखर ने 34 रन देकर 1 विकेट चटकाये

बोकारो के बल्लेबाजों ने शुरू से आक्रामक बल्लेबाजी किया और 18.4 गेंद पर 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। विशाल सिंह ने 55 रन (40 गेंद), सत्या सेतु ने 63 रन(54 गेंद) और भानू आनंद ने 36 रन (18 गेंद) बनाया। धनबाद डायनोमस के विकास गुप्ता को एक मात्र विकेट मिल सका।
बोकारो ब्लास्टर के सत्या सेतु को इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच
दूसरे मैच में सिंहभूम स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर रांची राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। रांची राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया। मो०कुनैयन खान ने 76 रन, उत्तम कुमार ने 22 रन और अरविंद कुमार ने 16 रन बनाए। सिंहभूम स्ट्राइकर के मोनू कुमार ने 2, बाल कृष्ण और आशीष कुमार जूनियर ने 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

सिंहभूम स्ट्राइकर के बाल कृष्ण और हिमांशु गुप्ता ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम जीत दिला दी। सिंहभूम स्ट्राइकर की टीम 7 विकेट खोकर 152 रन बनाकर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। बाल कृष्ण ने 40 गेंद पर 50 रन और हिमांशु गुप्ता ने 28 गेंदों का सामना कर 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। रांची राइडर्स के अभिषेक यादव, सचिन यादव और अजित कुमार सिंह ने 1-1 विकेट लिए जबकि हर्ष राणा और अजय सोनू टी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। सिंहभूम स्ट्राइकर के बाल कृष्ण को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जेएससीए के आजीवन सदस्य एवं पूर्व कोषाध्यक्ष पी एस सेन ने आज के दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच को अवार्ड देकर सम्मानित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights