33 C
Patna
Tuesday, October 3, 2023

SA vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया ने किया दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ

डरबन। ट्रेविस हेड की 91 रनों की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हरा कर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।

मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह बड़ी जीत है। इस टी20 सीरीज की खास बात यह रही की तीनों ही मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक नए कलेवर और तेवर में नजर आई।

मिचेल मार्श को साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल पैट कमिंस की जगह कप्तानी सौंपी गई थी। ऐसे में जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी अगुवाई में प्रदर्शन किया उससे यह साफ है कि ऑस्ट्रेलिया का फ्यूचर ब्राइट है और भविष्य में वह नियमित कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी जरूर कुछ दम दिखाया। टीम के लिए डोनोवन फरेरा ने 48 रन, रीजा हेंडरिक्स ने 42 और कप्तान एडेन मार्करम ने 41 रनों का योगदान दिया। इस तरह निर्धारित 20 ओवरों के खेल में साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया।

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसका पहला विकेट शून्य पर गिर गया था लेकिन ट्रेविस हेड ने ऐसा प्रकोप दिखाया कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाज रहम मांगने लगे। हेड ने 48 गेंद में 91 रन कूट दिए जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए।

ट्रेविड के हेड के साथ जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस ने भी तूफानी पारी खेली। इंग्लिशन ने 22 गेंद में 42 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 4 छक्का शामिल रहा। इसके अलावा स्टोइनिस 21 में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टोइनिस ने भी दो चौके और तीन छक्के जड़े।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 17.5 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला टी20 111 रन से और दूसरा मैच 8 विकेट से जीता था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights