पटना। आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल ने सद्भावना कप अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उमेश क्रिकेट एकेडमी को 23 रनों से पराजित किया।
ग्रामीण एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बनाये। सूरज आर्या ने दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाये। विराट पांडेय ने 34 रन बनाये।
जवाब में उमेश क्रिकेट एकेडमी की टीम रितविज के 42 रनों के बाद भी 21.2 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई। हर्ष ने 13 रन देकर पांच विकेट चटका कर उमेश क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों को चलने नहीं दिया। विकास ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
आरपीएस के हर्ष कुमार को मैन ऑफ द मैच, एसकेपी क्रिकेट एकेडमी के अंकित कुमार को बेस्ट बॉलर, आरपीएस के विराट पांडेय को बेस्ट बैट्समैन, उमेश क्रिकेट एकेडमी के रितविजय को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।
सबों को पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य आशीष सिन्हा,वरीय अंपायर आशीष सिन्हा, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर कोच संतोष कुमार, उमेश कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार और सुजीत कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस मैच के अंपायर यतींद्र कुमार और अमित कुमार थे और स्कोरर की भूमिका राजा कुमार ने निभाई। अपनी कमेंट्री से मृत्युंजय कुमार झा ने सबों को मंत्रमुग्ध किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
आरपीएस रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल : 25 ओवर में सात विकेट पर 142 रन, सूरज आर्या 43 रन, विराट पांडेय 34 रन, आदित्य 23 रन, अतिरिक्त 15 रन, रौशन 2/22, नितेश 2/31, अनुराग 2/27, रन आउट-1
उमेश क्रिकेट एकेडमी : 21.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट रितविज 42 रन, अनुराग 29 रन, विराज 13 रन, अतिरिक्त 15 रन, हर्ष 5/13, विकास 2/18, सूरज आर्या 1/15, आदित्य 1/32