33 C
Patna
Friday, September 13, 2024

अनाधिकारिक टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ए 164 रन पर ढेर

तिरुवनंतपुरम। शार्दुल ठाकुर और कृष्णप्पा गौतम के तीन-तीन विकेटों की मदद से इंडिया ए ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका ए को उसकी पहली पारी में 164 रन पर ढेर कर दिया। इंडिया ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 129 रन बना लिए हैं।

स्टंप के समय कप्तान शुभमन गिल 108 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 66 और अंकित बावने 23 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे। रुतुराज गायकवाड ने 49 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 30 और रिकी भुई ने 48 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रनों का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से लुंगी नगिदी और मार्को जेंसन ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, मेहमान दक्षिण अफ्रीका ए की टीम 51.5 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए मार्को जेंसन ने सर्वाधिक नाबाद 45 रन बनाए। उनके अलावा डेन पीट ने 33, वियान मुल्डर ने 21 और जुबेर हमजा ने 13 रनों का योगदान दिया।

इंडिया ए की ओर से शार्दुल और गौतम के तीन-तीन विकेटों के अलावा शहबाज नदीम ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights