पटना। रॉयल चैलेंजर बिहार और अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले क्वार्टरफाइनल में रॉयल चैलेंजर बिहार ने सीएबी टाइगर को 45 रन और अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से पराजित किया।
पहला मैच सीएबी टाइगर और रॉयल चैलेंजर के बीच खेला गया। सीएबी टाइगर ने टॉस जीता और रॉयल चैलेंजर को बैटिंग का न्योता दिया। रॉयल चैलेंजर ने पहले बैटिंग करते हुए मणि राज के 103 रन की मदद से 25 ओवर में चार विकेट पर 222 रन बनाये। जवाब में सीएबी टाइगर की टीम 18.5 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के मणि राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच ममें अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 16.5 ओवर में 103 रन बनाये। जवाब में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 18.2 ओवर में सात विकेट पर 105 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के राधेश्याम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
रॉयल चैलेंजर बिहार : 25 ओवर में चार विकेट पर 222 रन, मणि राज 103 रन, प्रत्यूष 39, अनुराग 26, साहिल 25, अतिरिक्त 20, जितेंद्र 2/32, अभिषेक 1/66, संभव 1/68
सीएबी टाइगर : 18.5 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट प्रीतम 63, संभव 25, ईशांत 21,जितेंद्र 18, अतिरिक्त 15, प्रतीक सिन्हा 5/36,अनिमेष 2/28, साहिल 1/5, रन आउट-2
दूसरा मैच
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 16.5 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट शिवम 18, सौरभ 17, श्याम 15, अतिरिक्त 18, राधेश्याम 3/28, यश 2/12, अभिषेक 2/8, सुमित 1/11
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 18.2 ओवर में सात विकेट पर 105 रन, रोहित 33, रंजन 21, अभिषेक 10, अतिरिक्त 16, समीर 4/19, मानव 2/37, रोहित 1/14





