रांची। उषा मार्टिन मैदान में खेले जा रहे हैं गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज रॉकमैन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने हेहल को 94 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। रॉकमैन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट पर 235 रन बनाये, जिसमें दीपू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की पारी खेली। यश ने 41, अनमोल ने 24 और नंद जी पांडे ने 25 रनों का योगदान किया। राहुल को एक विकेट मिला। जवाबी पारी में हेहल स्पोटिंग की टीम ने 31.5 ओवर में 140 रन रन ही बना सके। जगजीत ने 40 और vatsalya ने 23 रन बनाए। अनमोल ने 27 रन देकर 3, नंदजी पांडे ने 29 रन देकर दो और गौरव ने 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।