18 C
Patna
Thursday, December 5, 2024

रीगा क्रिकेट क्लब ने जीता Sitamarhi District Cricket League का खिताब

सीतामढ़ी, 28 जनवरी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान द्वारा आयोजित और उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरूकुल डिग्री कॉलेज द्वारा प्रायोजित 24वीं जिला क्रिकेट लीग का खिताब रीगा क्रिकेट क्लब ने जीत लिया। फाइनल मुकाबला रीगा क्रिकेट क्लब ने डीसीए को 19 रन से हराया।

स्थानीय जानकी स्टेडियम में आयोजित इस मैच का उद्घाटन सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामकृष्ण के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। रीगा क्रिकेट कल्ब के कप्तान राजेश कुमार झा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 209 रन 7 विकेट के नुक्सान पर बनाया। जिसमें मुकेश शर्मा ने नाबाद 54, सुमित स्वराज ने 46 रन बनाये। डी0सी0ए0 के कप्तान वैभव मिश्रा के टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.2 ओभर में 190 रन बना कर आॅल आउट हो गया। जिसमें आदित्य सिंह का 85 रन का एवं प्रियांशु खिरहर का 60 रन के बदौलत अपने टीम को 110 रन का शानदार साझेदारी दिया। इस प्रकार रीगा क्रिकेट कल्ब की टीम ने 19 रन से 24 वें क्रिकेट लीग का चैम्पीयन बना।

इस प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द सिरिज का पुरस्कार प्रियांशु खिरहर, वेस्ट बॉलर राजेश कुमार झा, वेस्ट बैटर आदित्य सिंह एवं फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुकेश शर्मा को दिया गया।

आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता मीणा, जिला पदाधिकारी मनीष कुमार मीणा तथा विषिश्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक मनोज राम, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी विरजू दास ने खिलाड़ियों को मेडल एवं कप देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर गुरूकुल डिग्री काॅलेज के सचिव, पंकज रमण सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेष कुमार, सी0ई0ओ0 ष्याम किषोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्रा, टुनामेंट कमिटी के अध्यक्ष, पंकज कमार सिंह, अम्पायर कृश्ण रंजन वर्मा, अक्षय कुमार, विजेन्द्र भूशण स्कोरर ओम प्रकाष एवं सत्यम राज, कोमेनटेटर प्रफुल झा एवं मृत्युंज कुमार तथा डुमरा क्रिकेट कल्ब के अभिताभ सिंह नंदन, रितेष रमण सिंह सहित हजारों दर्षक रोमांचकारी मैच का आनंद लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights