रांची। आरडीसीए के तत्वाधान में नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही वेंचर स्किल अंडर-14 क्रिकेट लीग के तहत सोमवार को खेले गए मैच में साई रेड की टीम ने साई धुरवा को 8 विकेट से हराया। साईं धुर्वा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30.1 ओवर में 86 रन पर आउट हो गई। ऋतुराज ने 36 रनों का योगदान किया। सुजीत और अनिमेष को 3-3 और जुबीन को दो विकेट मिले। जवाबी पारी में साइ रेड की टीम ने 5.4 ओवर में दो विकेट पर 21 रन बनाकर मैच को जीत लिया। रोहित ने 11, प्रिंस ने नाबाद 28 और मोहम्मद जुबीन ने 17 रनों का योगदान किया।