पटना। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में इंपीरियल सॉकर क्लब ने शनिवार को पटना के होटल कामधेनु में अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी खुशी कुमारी एवं सीनियर बिहार बीच सॉकर फुटबॉल के सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए सम्मान समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में जेडीयू राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद एवं आरजेडी प्रवक्ता मृंत्युंजय तिवारी वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद सबीहुद्दीन अहमद ,बिहार फुटबॉल के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राजीव रंजन एवं मृत्युंजय तिवारी तिवारी ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खुशी कुमारी को चादर और पुष्प गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। साथ ही खुशी कुमारी को भविष्य में अच्छा करने की शुभकामना दिया। इसके बाद इंपीरियल सॉकर के मुख्य संरक्षक और अध्यक्ष के द्वारा भी इनको चादर देकर सम्मानित किया गया। वहीं इसके बाद बिहार सीनियर बीच सॉकर के तमाम खिलाड़ी और अधिकारी को राकेश कुमार, एकलव्य महिला कोच पिंकी कुमारी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी अंशा के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

वही बीच सॉकर के हेड कोच शिवम, सहायक कोच सैयद बिलाल,टीम मैनेजर सोनू बाबू को बीएफए के सचिव इम्तियाज हुसैन एवं बिहार महिला फुटबाल के संरक्षक असगर हुसैन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में इंपीरियल सोकर के क्रू मेंबर्स को एनआईएस कोच नंदकिशोर प्रसाद ने फूल देकर सम्मानित किया। प्रशांत कुमार, संजय दयाल, राकेश प्रकाश सिंह, समीर दयाल, गोपीनाथ दत्ता, सुनील कुमार, केके सिंह, सूर्यकांत,अभिमन्यु कुमार एवं अन्य लोग मुख्य रूप उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार संतोष ट्रॉफी के कोच संतोष कुमार ने किया।



