पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा आगामी 8 मई को राजेंद्रनगर स्थित शाखा ग्राउंड पर पटना जिला महिला क्रिकेट टीम का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया है। यह जानकारी तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने संयुक्त रूप से दी
सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों का सेलेक्शन होगा। उन्होंने कहा कि सेलेक्शन ट्रायल के लिए एक सेलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसके चेयरमैन मनोज यादव होंगे। साथ ही संजय कुमार और रणधीर कुमार इसमें सदस्य के रूप में रहेंगे। मुकेश कुमार सिंह इस सेलेक्शन ट्रायल के संयोजक होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने साथ संबंधित सारे डाक्यूमेंटस लेकर आयेंगे। ट्रायल 8 मई को सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा।
सदस्य रहबर आबदीन ने तदर्थ समिति पटना जिला में क्रिकेट का संचालन सुचारू रूप से कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला टीम के सेलेक्शन ट्रायल के बाद उनके ट्रायल मैच आयोजित होंगे और उसके बाद परफेक्ट टीम लिस्ट बीसीए को सौंपी जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला वर्ग में पटना जिला से पंजीकृत कई बेहतर खिलाड़ी हैं जो न केवल बिहार का प्रतिनिधित्व किया है बल्कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में भाग लिया है। आने वाले दिनों में महिला क्रिकेटरों के विकास के लिए तदर्थ समिति कुछ बेहतर करने जा रही है।



