27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

पटना जिला स्तरीय ‘दक्ष’ विद्यालय खेल : पटना सदर ने जीता दोनों वर्गों का खिताब

पटना। पटना जिला स्तरीय ‘दक्ष’ विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022-23 के खो-खो के मुकाबले में पटना सदर ने अपना दबदबा कायम करते हुए बालक एवं बालिका वर्ग के सभी आयु वर्ग में  चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। आज सम्पन्न हुए खो-खो खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में पटना सदर (12) ने बिहटा (11) को 01 अंकों से, अंडर 14 बालिका वर्ग में पटना सदर (08) ने बाढ़ (06) को 02 अंकों से, अंडर 17 बालक वर्ग में पटना सदर (06) ने बिहटा (05) को 01 अंकों से, अंडर 17 बालिका वर्ग में पटना सदर (03) ने बाढ़ (02) को 01 अंकों से, अंडर 19 बालक वर्ग में पटना सदर (10) ने बिहटा (08) को 02 अंकों से तथा अंडर 19 बालिका वर्ग में पटना सदर (09) ने बाढ़ (07) को 02 अंकों से हराया।

आज सम्पन्न हुए विभिन्न खेलों प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने मेडल, प्रमाण पत्र तथा ट्राफी देकर पुरूस्कृत किया। इस मौके पर श्री अभिषेक कुमार, धीरेन्द्र कुमार, समीर कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार, सुर्दशन कुमार एवं संबंधित खेल के तकनीकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, तथा बिहार राज्य ख्ेाल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सहयोग से  जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित पाँच दिसवसीय (27 से 31 जनवरी 2023) पटना जिला स्तरीय ‘दक्ष’ विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन (शनिवार) विभिन्न खेलों के परिणाम इस प्रकार हैः-
एथलेटिक्स
अंडर 14 बालक लम्बी कूद
शुभम कुमार धनरूआ -प्रथम, अंकित कुमार ब्खतीयारपुर’ -द्वितीय, रितेश कुमार फुलवारीशरीफ-तृतीय
अंडर 17 बालक लम्बी कूद
राहुल कुमार पंडारक-प्रथम, सुमित कुमार सम्पतचक–द्वितीय, अजीत कुमार खुशरूपुर -तृतीय
अंडर 19 बालक लम्बी कूद
आदित्य राज पटना सदर-प्रथम, जनसीन प्ररासर पटना सदर-द्वितीय, नीरज कुमार दानापुर- तृतीय
अंडर 14 बालिका लम्बी कूद
छोटी कुमारी बाढ़ -प्रथम, अंशु कुमारी बाढ़- द्वितीय, आराध्या सिंह पटना सदर – तृतीय
अंडर 17 बालिका लम्बी कूद
उम्मी हबीबा बाढ-प्रथम ़ साक्षी कुमारी विक्रम द्वितीय, सुनिता कुमारी पुनपुन तृतीय
अंडर 19 बालिका लम्बी कूद
खुशी कुमारी संपतचक-प्रथम ़ प्रिया कुमारी बाढ़ द्वितीय, काजल कुमारी नौबतपुर- तृतीय
अंडर 17 बालक 3000मी0
सुभाष कुमार पटना सदर-प्रथम, शशी कुमार पंडारक- द्वितीय, रूषतम कुमार पडारक- तृतीय
अंडर 17 बालिका 3000मी0
अंजली कुमारी मोकामा-प्रथम, रेवा कुमारी- द्वितीय,
अंडर 19 बालिका 5000मी0
रवी कुमार खुशरूपुर -प्रथम, जीतेन्द्र कुमार खुशरूपुर द्वितीय, गोलु कुमार पटना सदर-तृतीय
बैडमिंटन
अंडर 17 बालक वर्ग के सेमिफाईनल मैच में रितेश ने कृष सिन्हा को 21-07, 21-09 से, भास्कर राज ने कुमार शुभम  को 21-19,20-22,21-18 से, हरा कर सेमिफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर 17 बालिका वर्ग के सेमिफाईनल मैच में स्नेहा ने रौशनी कुमारी को 21-18,21-19 से हरा कर सेमिफाईनल में जगह बनाया एवं स्वाती कुमारी को वाकओभर मिला और सेमिफाईनल में जगह बनायी।
अंडर 14 बालक वर्ग के सेमिफाईनल मैच में आयुष कुमार ने हर्षीद राज को 21-19, 13-21,21-13 से, आनंद ने अंकित को 21-15,17-21,21-19 से हरा कर सेमिफाइनल में जगह बनाया।
अंडर 14 बालिका वर्ग के सेमिफाईनल मैच में श्रीजा ने अनाहिता को 21-18,21-19 से, सुलेखा कुमारी ने तनवी आर्या को 21-14,21-16 से हरा कर सेमिफाईनल में जगह बनाया।
अंडर 19 बालिका वर्ग के सेमिफाईनल मैच में कंचन कुमारी ने कृति राज को 21-10,21-09 से, हरा कर सेमिफाइनल में जगह बनायी। वही स्वाती कुमारी को वाक ओभर मिला।
भारोत्तोलन अंडर 17 बालक भार-85 कि0ग्रा0
आशुतोष कुमार पटना सदर -प्रथम
भार-94 कि0ग्रा0
शुभम चन्द्रा पटना सदर -प्रथम
भार-94 कि0ग्रा0 से उपर
पियुष राज पटना सदर -प्रथम
भारोत्तोलन अंडर 19 बालक भार-105 कि0ग्रा0 से उपर
रूपेश कुमार पटना सदर- प्रथम
भारोत्तोलन अंडर 19 बालिका भार-48 कि0ग्रा0
श्रेया चन्द्रन पटना सदर-प्रथम
भार-53 कि0ग्रा0
जान्हवी कुमारी बाढ़-प्रथम
भार-63 कि0ग्रा0
संगम कुमारी पटना
भारोत्तोलन अंडर 17 बालक भार-85 कि0ग्रा0
ताईक्वाण्डों अंडर 17 बालिका
भार-35 कि0ग्रा0
बंदना कुमारी-प्रथम,
भार-38 कि0ग्रा0
निकिता शर्मा -प्रथम
भार-42 कि0ग्रा0
प्रगति प्राजंल-प्रथम
भार-44 कि0ग्रा0
मुस्कान शर्मा – प्रथम
ताईक्वाण्डों अंडर 14 बालक
भार-29 कि0ग्रा0
सौरभ कुमार-प्रथम
भार-32 कि0ग्रा0
आदित्य सिंह-प्रथम
भार-35 कि0ग्रा0
राजबीर राज-प्रथम
भार-38कि0ग्रा0
आदित्य कु0 सिंह-प्रथम
ताईक्वाण्डों अंडर 19 बालक
भार-55कि0ग्रा0
अकाश  सिंह-प्रथम
भार-59कि0ग्रा0
जीतराज -प्रथम
भार-68 कि0ग्रा0
मारूती नंदन प्रसाद -प्रथम

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights