मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के तीन दिवसीय मैच में शनिवार को भारती जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए जिसमें विक्रम ने शानदार 67 रन बनाए वही गुड्डू ने 34,आशीष ने 34,उत्सव ने 26, ऋत्विक ने 19,अंकित ने 17,आदित्य गौरव ने 16,एवम अक्षत ने नाबाद 16 रनो का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अभिनव आलोक ने 3,सौरव ने 3, फराज ने 2,एवम वासुदेव ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
कल दूसरे दिन क्रिकेट एकेडमी बल्लेबाजी करेगी। आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवम सन्नी वर्मा थे वही स्कोरर इंदल चौहान थे।


