मधुबनी। मधुबनी टाउन टाइगर्स की टीम ने बेनीपट्टी बुल्स की टीम को 54 रन से हरा कर मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 29 जनवरी रविवार को झंझारपुर जगुआर बनाम मधुबनी टाउन टाइगर्स टीम के बीच खेला जायेगा।
शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में मधुबनी टाउन टाइगर्स टीम के कप्तान नवनीत कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20.3 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राकेश कुमार गुड्डू ने 19 रन, आदित्य राज ने 26 रन, राहुल स्पार्टन ने 36 रन, कप्तान नवनीत कुमार ने 30 रन, नवीन कारक ने 11 रन और अमन झा नन्ने नाबाद 5 रन बनाया।

बेनीपट्टी बुल्स टीम के प्रभात चंद्रा ने 4 विकेट, कप्तान राकेश कुमार सिंह” रिक्की सिंह” ने 3 विकेट, गौतम कुमार और नरेश सहनी ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए बेनीपट्टी बुल्स की टीम 17.1 ओवर में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रंजीत कुमार ने 28 रन, गौतम कुमार ने 25 रन, प्रभात चंद्रा ने 19 रन और गौरव कुमार पम्मी ने 8 रन बनाया।
मधुबनी टाउन टाइगर्स टीम के गेंदवाज आदित्य राज ने 5 विकेट, कप्तान नवनीत कुमार और नवीन कारक ने 2-2 विकेट एवं अमन झा नन्ने ने 1 विकेट लिया।

मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, अमित रंजन , अमरेन्द्र पाण्डेय, स्कोरर अनिल कुमार सोनू , कॉमेंटेटर सर्वेश मिश्रा थे।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य राज को समाज सेवी सुनील नायक जी के हाथों प्रदान किया गया। वहीं वेस्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार नरेश सहनी को अनुपम सेक्युरिटी सल्यूशन के मनीष कुमार के हाथों एवं वेस्ट सिक्स ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल स्पार्टन को राज रानी फर्नीचर के प्रोपराईटर सुमनजीत कुमार के हाथों प्रदान किया गया।
