न्यूयॉर्क। सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2023 के फाइनल में डेनिल मेदवेदेव को हराकर 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा कर लिया है। रविवार देर रात गए फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने रुस के मेदवेदेव को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। जोकोविच का यह चौथा यूएस ओपन खिताब है। नोवाक जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं।

नोवाक जोकोविच को 2021 में यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, मगर रविवार को खेले गए फाइनल मैच में जोकोविच पूरी तरह मेदवेदेव पर हावी रही। जोकोविच ने पहला सेट 6-3 से आसानी से जीता, दूसरे सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की, मगर बाजी जोकोविच के नाम रही। जोकोविच ने दूसरा सेट 7-6 से जीता। तीसरे सेट में 6-3 से आसानी से जीत दर्ज कर जोकोविच ने रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया।
सर्बिया के नोवाक जोकोविच का यह चौथा यूएस ओपन खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन खिताब पर कब्जा किया था। जोकोविच ने रिकॉर्ड 36वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई थी। 36 फाइनल में उन्होंने 24 टाइटल अपने नाम किए। जोकोविच ने 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और सात बार विबंलडन का खिताब जीता है, इसके अलावा उन्होंने तीन बार फ्रेंच ओपन टाइटल भी जीता है।

