31 C
Patna
Monday, May 29, 2023

आईसीटी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में नेपाल ने झारखंड को हराया

एसपी फाउंडेशन के तत्वधान में ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए आईसीटी अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट के खेले गए पहले मैच में बिहार तथा कोलकाता का मैच टाई हो गया। दूसरे मैच में नेपाल ने झारखंड को 6 विकेट से पराजित किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच तिलक भंडारी को घोषित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी राकेश कुमार मौजूद थे। जगजीवन स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में हरियाणा ने बंगाल को 9 विकेट से हराया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच हरियाणा के रितेश को घोषित किया गया। कल खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में बिहार का मुकाबला हरियाणा से 7:30 बजे ऊर्जा स्टेडियम में होगा दूसरे सेमीफाइनल में शेष बिहार का मुकाबला कोलकाता से जगजीवन स्टेडियम में होगा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी एसपी फाउंडेशन के सचिव श्री पंकज मिश्रा ने दी।इसके अलावा अनिल मिश्रा खेल सम्मान के खिलाड़ियों की भी घोषणा आज की गई जिसमें रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड बनाने वाले बिहार के 6 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा तथा दो खिलाड़ियों को अनिल मिश्रा इमर्जिंग प्लेयर के बाद से सम्मानित किया जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles