नरकटियागंज। राम हर्ष पाठक मेमोरियल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का टाउन क्लब नरकटियागंज के खेल मैदान में शानदार ढंग से समापन हुआ। आज फाइनल मुकाबला रांची झारखंड बनाम नरकटियागंज के के बीच संपन्न हुआ जिसमें नरकटियागंज की बेटियों ने एकतरफा मुकाबले में रांची की टीम को 4-0 से रौंद दिया। मैच के आकर्षण का केंद्र थी नरकटियागंज की जर्सी नंबर 5 निशा कुमारी जिन्हें वूमेन ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया। वही मैन ऑफ द मैच का अवार्ड रांची के जर्सी नंबर 5 संजू तिर्की को दिया गया। आज के मुख्य अतिथि थे राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित थे।
आज के मैच के मुख्य निर्णायक थे मोहम्मद अब्दुल, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद आलम ,एवं चंद्रिका बैठा थे/विशिष्ट रेफरी अतिथि के तौर पर अजय कुमार मिश्रा पूर्वी चंपारण के HOR दिनेश कुमार गुप्ता थे बहुत ही सुंदर एवं सफल आयोजन के लिए सुनील भैया एवं टाउन क्लब नरकटियागंज के सभी सदस्यों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।





