28 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

मुंबई, कर्नाटक & आंध्रप्रदेश Womens Under 19 One Day Trophy के क्वार्टरफाइनल में

जयपुर। मुंबई, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश ने वीमेंस अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले जयपुर में खेले जा रहे हैं। आज तीन प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई ने सिक्किम को 208, कर्नाटक ने बंगाल को छह विकेट से और आंध्रप्रदेश ने हरियाणा को 19 रन से हराया।

आंध्रप्रदेश बनाम हरियाणा

टॉस आंध्रप्रदेश ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाये। पी पल्लवी ने 28,के महंथी श्री ने नाबाद 45, आयेशा सिंह ने 20 रन बनाये। हरियाणा की ओर से गुलशन अली ने 31 रन देकर चार, अमनदीप कौर ने 21 रन देकर 1, अनु मल्हान ने 32 रन देकर 1, ज्ञानभारती जंगारा ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में हरियाणा की टीम 44.5 ओवर में 161 रन पर ऑल आउट हो गई। नेहा शर्मा ने 61 रन की पारी खेली। आंध्रप्रदेश की ओर से एनआर श्री चरणी ने 25 रन देकर 3,पी विन्नी सुजान ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाये।

कर्नाटक बनाम बंगाल

इस मैच में टॉस बंगाल ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। कर्नाटक की सावी सीएस, निरमिथा सीजे और पूजा कुमार एम की घातक गेंदबाजी के आगे बंगाल की टीम 26.4 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट हो गई। तीनों ने तीन-तीन विकेट चटकाये।

जवाब में कर्नाटक ने चार विकेट पर 71 रन 34.2 ओवर में बना लिये। कृष्का रेड्डी ने 23,निक्की प्रसाद ने 14,चांदशी के ने नाबाद 17 रन बनाये। बंगाल की ओर से तीतस साधू ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाये।

मुंबई बनाम सिक्किम

इस मैच में टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट पर 292 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सानिका चाकले ने नाबाद 105,आचल वालंजू ने 49,तुषी साह ने 77 रनों की पारी खेली। जवाब में सिक्किम की टीम 39 ओवर में 84 रन पर सिमट गई। परिणता सी ने 26 रन बनाये। मुंबई की ओर से सावेश्वरवी सुहास ने 11 रन देकर चार, जिल डेमलो ने 22 रन देकर दो, हर्ले गाला ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर से खेले जायेंगे। हैदराबाद, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब की टीम पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights