बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम में आयोजित बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में सहरसा ने खगड़िया को 54 रनों से हराया।
खगड़िया के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सहरसा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 10 विकेट खोकर 254 रनों का लक्ष्य दिया। सहरसा की ओर से अनिकेत ने 69 रन बनाए और तनिष्क ने 43 रन बनाए और वही खगड़िया की ओर से हर्षित ने शानदार 4 विकेट प्राप्त किए और सुनील ने 2 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में उतरी खगड़िया की टीम 50 ओवर के मैच में 43.2वें ओवर में खगड़िया की पूरी टीम 200 रनों पर ही सिमट गई। खगड़िया की ओर से प्रतीक ने 104 रन बनाए और हर्षित ने 25 रन बनाए। वहीं सहरसा की ओर से अंशु सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट प्राप्त किए और जफर इमाम ने 3 विकेट प्राप्त किया।

जफर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन सह सेंट्रल जोन के कन्वेनर मृत्युंजय कुमार वीरेश एवं शाहिद अख्तर, ललन लालित्य एवं मुकेश कुमार पप्पू ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

इस मैच के मुख्य अंपायर बीसीए पैनल के संजय मुरार और वेद प्रकाश थे। ओवजरवर के रूप में हरप्रीत सिंह सलूजा थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे ऑफलाइन स्कोरर के रूप में पल्लव थे। मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि अगला मुकाबला 1 मार्च को बेगूसराय और सहरसा के बीच खेला जाएगा।