35 C
Patna
Friday, March 29, 2024

झारखंड के लोहरदगा में नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप का शानदार आगाज

लोहरदगा। लोहरदगा साहू भवन मे भारतीय जम्प रोप महासंघ के तत्वावधान मे नेशनल जंप रोप प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार नगरपरिषद, संदीप कुमार गुप्ता सदस्य जिला परिषद, बिजय कुमार सिटी मैनेजर,अजित भगत कुश्ती संघ जिला सचिव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर सिटी मैनेजर बिजय कुमार ने कहा कि पहली बार इस खेल का नेशनल आयोजन लोहरदगा मे किया जाना बहुत ही आकर्षक और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सार्थक खेल है।

जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि लोहरदगा की जनता पूरे राष्ट्र के खिलाड़ियों का स्वागत करती है और आशा करती है कि रस्सी कूद ओलिंपिक मे शामिल किया जायेगा ताकि इतनी अच्छी और कम समय का खेल निश्चित रूप से बच्चों के लिए स्वाशथ्य वर्धक है।

अजीत भगत कुश्ती संघ ने कहा कि इतना कम समय मे इतनी स्फूर्ति से खेल से का प्रदर्शन आने वाला कल इसी खेल का है। देवेंद्र कुमार ने कहा कि मैं पहली बार रस्सी कूद में इतनी अच्छी तकनीक का प्रयोग से खेल खेला जाना शारीरिक और मानसिक विकास मे सार्थक होगा।

मुख्य अतिथि रीना कुमारी ने कहा कि मैं बचपन में रस्सी कूदा करती थी ताकि लम्बाई बढ़ सके लेकिन आज प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी हुई कि इसमें प्रतियोगिता भी होती है और सैकड़ो विधा मे खेल होना बहुत ही सराहनीय है। सभी बच्चों को शुभकामनाएं देती हूँ।

मंच संचालन करते हुए महासचिव संतोष कुमार ने कहा कि कि ये खेल सैकड़ों प्रकार से खेला जाता है और बहुत इंट्रेस्टिंग तथा मानसिक के साथ शारीरिक संतुलन का खेल है। मात्र 30 सेकेंड में खेलना होता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JK-International-School.jpg

इस अवसर पर स्वागत नृत्य बाल विद्या विकास उच्च विद्यालय की छात्रों द्वारा किया गया। अनेक राज्यों से आये प्रतियोगी ने प्रदर्शनी दिखा कर सबों को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के अध्यक्ष मंदार परीकार, संथाल प्रमंडल प्रभारी नंदन कुमार सिंह, धनबाद जिला सचिव विवेक कुमार सिंह, नीरज कुमार, आयुष कुमार, समीर अम्बष्ठ, सुबोध कुमार,एवं 15 राज्यों के 500 खिलाडी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights