पटना। प्रिंस क्रिकेट क्लब ने लगातार तीसरी बार शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में प्रिंस क्रिकेट क्लब ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को हराया।
टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। प्रिंस क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 201 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 105 रन पर ऑल आउट हो गई।
प्रिंस क्रिकेट क्लब : 201 रन, प्रवीण 46, विवेक 45, रौशन 36, आकाश 4/30, कुंदन 2/28
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 105 रन, शानू 25, पंकज 20, प्रशांत 3/18, सचिन, अनूप और अमित 2-2 विकेट
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : हिमांशु, गेंदबाज-प्रशांत, सीरीज-हिमांशु, मैन ऑफ द मैच : प्रवीण।
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में कैमूज जीता, वसीम चमके
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में भागलपुर के कुमार गौरव का नाबाद शतक
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में दरभंगा जीता, शिवहर हारा
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट वेस्टर्न जोन में पूर्वी चंपारण की टीम जीती
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में समस्तीपुर जीता, बेगूसराय हारा
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट : नवादा पर नालंदा की 5 रन की रोमांचक जीत


