भागलपुर। कुमार गौरव (170 रन, 129 गेंद, 21 चौका,6 छक्का) की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भागलपुर ने बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जमुई पर 237 रन की भारी जीत दर्ज की।
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के अंतर्गत भागलपुर के सैंडिंस कंपाउंड में खेले गए मैच में जमुई ने टॉस जीता और भागलपुर को बैटिंग करने का न्योता दिया। भागलपुर की पारी की शुरुआत कुमार गौरव और बासुकीनाथ ने की। दोनों के बीच 101 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। पहला झटका बासुकीनाथ के रूप में लगा। बासुकीनाथ 38 रन बना कर आउट हुए।
इसके बाद भागलपुर के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। इसके बाद कुमार गौरव को विकास यादव का साथ मिला और भागलपुर का स्कोर निर्धारित 45 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन तक पहुंचा। कुमार गौरव ने 129 गेंद में 21 चौका व 6 छक्का की मदद से नाबाद 170 रन बनाये। जमुई की ओर से मयंक ने 59 रन देकर 2 और बादल ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में जमुई की टीम 21.2 ओवर में मात्र 60 रन पर सिमट गई। राहुल ने 21 रन बनाये। भागलपुर की ओर से गोविंदा ने 9 रन देकर 2,विष्णु ने 11 रन देकर 2,मोहम्मद शहाबुद्दीन ने 19 रन देकर 3, सचिन ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
भागलपुर : 45 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन कुमार गौरव नाबाद 170, बासुकीनाथ 38, विकास 30,मयंक 2/59, शिव 1/47, बादल 2/25, मंटू 1/53
जमुई : 21.2 ओवर 60 रन पर ऑल आउट मयंक 11, राहुल 21 गोविंदा 2/9, विष्णु 2/11, शहाबुद्दीन 3/19,सचिन 3/20
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में दरभंगा जीता, शिवहर हारा
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट वेस्टर्न जोन में पूर्वी चंपारण की टीम जीती


