सोनपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के वेस्टर्न जोन के मुकाबले में पूर्वी चंपारण ने पश्चिम चंपारण को 31 रन से पराजित किया।
पूर्वी चंपारण ने 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन बनाये। 127 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई पश्चिम चंपारण की टीम 25 ओवर में 95 रन पर सिमट गई।
सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस पूर्वी चंपारण ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पूर्वी चंपारण ने सभी विकेट खोकर 33.2 ओवर में 126 रन बनाये। आदर्श ने 23,शकीबुल गणि ने 17, आशुतोष ने 46, शुभम कुमार ने 15 रन बनाये।
चर्चा पर चर्चा कहां खो गए नालंदा के क्रिकेटर अर्णव किशोर व आदित्य राज ?
पश्चिम चंपारण की ओर से लोकेश ने 19 रन देकर 2,राकेश ने 36 रन देकर 3, अखलाख ने 13 रन देकर 1,हिमानशु ने 17 रन देकर 2 और दिनेश ने 6 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में पश्चिम चंपारण की टीम 25 ओवर में 95 रन ही बना सकी। पश्चिम चंपारण की ओर से सबसे ज्यादा 20 रन कामरान ने बनाये। इसके अलावा विश्वजीत से 11, अभिषेक ने 18, दिनेश ने 10 रन बनाये।
पूर्वी चंपारण की ओर से मुकेश ने 22 रन देकर 3,शुभम कुमार ने 16 रन देकर 3 और शकीबुल गणि ने 16 रन देकर 3, बादल कनौजिया ने 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
पश्चिम चंपारण : 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 95,अभिषेक 18,दिनेश 10,कामरान 20, विश्वजीत 11 बादल कनौजिया 1/2, मुकेश 3/22, शुभम 3/16, शकीबुल गणि 3/16


