33 C
Patna
Thursday, April 18, 2024

मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग में शुभम माने की हैट्रिक समेत चार गोल

सीहोर। मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में भोपाल, बालाघाट और नीमच ने जीत हासिल किये। नीमच की ओर से शुभम माने ने हैट्रिक समेत चार गोल दागे।

मध्य प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता मैं आज प्रथम मैच खरगोन वर्सेस भोपाल के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि एसडीएम साहब ने मध्य प्रदेश के कोने-कोने से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और कहा कि इस शहर के युवा खिलाड़ियों के लिए यह प्रतियोगिता देखकर सीखने के लिए बहुत अच्छा अवसर है। मैं आयोजन समिति को जिला प्रशासन की ओर से बधाई देता हूं।

इससे पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर शिवांगी गौर द्वारा अतिथि तिलक लगा कर और आरती उतार कर राष्ट्रीय फुटबॉल प्लेयर राठौर, विजेंद्र परमार, अभिषेक कमल यादव, विपिन परमार, आनंद उपाध्याय का स्वागत किया।

पहला मैच : खरगौन बनाम भोपाल

भोपाल और खरगोन के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। भोपाल की टीम के जर्सी नंबर 4 सौरव दास ने 60वें मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से विजय दिलायी।

दूसरा मैच : बड़वानी बनाम बालाघाट

दूसरा मैच बड़वानी वर्सेस बालाघाट के बीच खेला गया। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें 0-0 की बराबरी पर थी। बड़वानी की टीम के गोलकीपर की गलती से बालाघाट की टीम को बढ़त मिली। बालाघाट के जर्सी नंबर 14 मार्शल किश्कू ने 40वें मिनट में,  जर्सी नंबर 11 रोहन ने 48वें मिनट में, पारसमानी ने 65वें मिनट में तथा जर्सी नंबर 14 मार्शल किश्कू ने 67वें मिनट में किये गए गोल की बदौलत बालाघाट की टीम 4-0 से विजयी  रही। बड़वानी की टीम ने पूरे टाइम शानदार खेल का प्रदर्शन किया परंतु गोल नहीं कर सकी।

तीसरा मैच : जबलपुर बनाम नीमच

तीसरा  मैच जबलपुर वर्सेस नीमच के बीच खेला गया। दोनों ही टीम जबरदस्त खेल का प्रदर्शन  किया। दोनों ही टीमें अनुभव के मामले में सबसे ज्यादा अनुभवी टीम में से है। नीमच की टीम ने पहले हाफ में जर्सी नंबर 17 देवांशु सक्सेना ने 17वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। जर्सी नंबर 11 बलराम ने 38वें और 52वें मिनट में दूसरा और तीसरा गोल किया। जर्सी नंबर 9 शुभम माने ने 45,48,53,84वें मिनट में गोल दागे।

पहले मैच में भोपाल के सौरव दास, दूसरे मैच में बालाघाट के मार्शल और तीसरे मैच में आयुष सोनी मैन ऑफ द मैच रहे। सबों को फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदीप व्यास, गौतम कार, शिव बारिया, एचएस नकवी ने पुरस्कृत किया। आज के मैच के निर्णायक  मुजम्मिल रोशन पाठक, अतुल तिवारी, विजेंद्र परमार ,अक्षय कनौजिया, ज्योति गौर थे।

प्वायंट टेबल

बालाघाट 9 अंक
नीमच  6 अंक
भोपाल 9 अंक
जबलपुर 3 अंक
खरगोन 0 अंक
बड़वानी 0 अंक

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights