अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 32वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी अररिया जिला क्रिकेट लीग में फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी ए ने जोगबनी क्रिकेट क्लब को 176 रन से हराया।
टॉस फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी ए ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फारबिसगंज क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 29.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। फारबिसगंज क्रिकेट एकडमी के बल्लेबाज शिवम कुमार ने 40 रन, आदित्य राज ने 35 रन और नवनीत किशलय ने 31 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। जोगबनी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज संजू यादव, विजय ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में जोगबनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाए। फरबिसगंज क्रिकेट अकादमी ए के अभिषेक झा के फिरकी के सामने और पूरा टीम महज 67 रनों पर ही ढेर हो गई। जोगबनी की ओर से अनिल यादव ने 22 रन और साहिल ने 21 रनो का योगदान दिया।फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी ए के गेंदबाज अभिषेक झा ने 5 विकेट और उत्तम कुमार ने 2 विकेट लिए।


मैच के अंपायर रविशंकर दास और अनामी शंकर थे स्कोरिंग राकेश ने किया इस अवसर पर सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, अमीत सेनगुप्ता,सत्येंन शरण, जय प्रकाश गुप्ता,तनवीर आलम,अशोक मिश्रा,अश्विनी कुमार और ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।