35 C
Patna
Thursday, April 25, 2024

ENGvIND: सूर्यकुमार यादव की खुली किस्मत, पृथ्वी भी जाएंगे इंग्लैंड, टेस्ट टीम में मिली जगह

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने सभी संभावनाओं पर विराम लगाते हुए सोमवार को बड़ी घोषणा की। चोटिल शुभमन गिल, आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर को आधिकारिक रूप से आज इंग्लैंड दौरे से बाहर बताया गया। साथ ही इनके रिप्लेसमेंट भी चुन लिए गए हैं।

पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव को बेहतरीन फॉर्म का ईनाम मिला है। बतौर रिप्लेसमेंट दोनों बल्लेबाज अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएंगे।

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ‘ऑलराउंडर वाशिंगटन को इंजेक्शन लगाया गया है। हालांकि, उनकी रिकवरी उम्मीद से ज्यादा समय ले रही है जिस कारण वह दौरे से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज आवेश को अभ्यास मैच के पहले दिन अंगूठे में चोट लगी थी। उन्हें एक्स रे के लिए ले जाया गया जिसमें फ्रैक्चर आया है। उनकी चोट के लिए विशेषज्ञ से सलाह ली गई है और वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं।’

बयान में कहा गया, ‘सलामी बल्लेबाज शुभमन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान पैर में चोट लगी थी। वह दौरे से बाहर हो गए हैं और भारत वापस लौट गए हैं। ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने रिप्लेसमेंट के तौर पर शॉ और सूर्यकुमार के नाम चुने हैं।’ चयन पैनल ने बतौर स्टैंडबाई दौरे पर गए ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को मुख्य टीम में मूव किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त को नॉटिंघम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव।

स्टैंडबाई खिलाड़ी : एम प्रसिद्ध कृष्णा और अरजान नागवसवाला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights