किट कलिंगा भुवनेश्वर (उड़ीसा) के लिए रवाना हुई जहां उस का मैच यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता से होगा। टीम इस प्रकार है- रंजन राज, कुश प्रताप, गौतम, निक्कु सिंह, राजू पांडे, शिवम, यश, विक्की रंजन,सैफुल्लाह, शशि, रोहित सिंह, रवि, परवीन, अभिनंदन, निशांत, मुकेश, रोहित। टीम के कोच रजनीकांत होंगे। मैनेजर अंजनी कुमार और सह मैनेजर अभिषेक कुमार होंगे। मगध विश्वविद्यालय के खेल अध्यक्ष ब्रजेश राय, खेल प्रभारी सुदर्शन राय, गया कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक कुमार, गया कॉलेज के खेल अध्यक्ष विनोद कुमार, गया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष सचिव संजय कुमार सिंह, पूर्व सचिव प्रियंकर कुमार, सचिव सुनील कुमार, सह- सचिव अशोक कुमार आदि ने जीत की शुभकामना दी है।


