42 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

चंपा देवी मेमोरियल JK T20 Gold Cup क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज

रांची। जेके क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में सोमवार से शुरू हुई चंपा देवी मेमोरियल टी20 गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में मेजबान जेके क्रिकेट एकेडमी ने एनसीसी क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित किया।

जेके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एमसीसी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रेयांश ने 78, सचिन तिवारी ने 39 और रविंद्र ने 35 रनों की पारी खेली। जे के क्रिकेट एकेडमी के शुभम राज तेजस्वी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 30 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

जवाबी पारी में जेके क्रिकेट एकेडमी की टीम ने अंतिम गेंद में चौका लगाकर मैच को अपनी झोली में डालने में कामयाबी हासिल की। जे के क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 205 रन बनाए जिसमें कुमार सूरज ने 69 रनों की पारी खेली। शुभम राज को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैन ऑफ द मैच को नकद 11 सौ रुपए और प्रमाण पत्र एवं एम सी सी की टीम को जेके क्रिकेट एकेडमी के वाइस चेयरमैन श्रीमती चंद्रशिखा सिंह के द्वारा प्रदान किया गया।

इससे पूर्व आज प्रातः इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आईएएस माधव सिंह ने बल्लेबाजी करके किया। इस अवसर पर झारखंड वूशु एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर कविता सिंह, जेके ग्रुप्स ऑफ कंपनी के चैयरपर्सन जितेंद्र कुमार सिंह ,वाईस चेयरपर्सन श्रीमती चंद्रशिखा सिंह ,सीईओ जेसू प्रधान ,जेके ग्रुप ऑफ कंपनी के एडमिन डायरेक्टर शिवेंद्र , अजय यादव प्रवीण कुमार ,पूर्व क्रिकेटर एमएम सिद्दीकी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights