पटना,18 सितंबर 2023।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह तहत सोमवार को प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के नेतृत्व में पटना के फ्रेजर रोड स्थित कैपिटल टावर के समीप वृक्षारोपण किया गया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर समाज को समर्पित कार्यक्रम करती है क्योंकि प्रधानमंत्री ने देश हित में अपना जीवन समर्पित कर दिया है इसी लिए इस वर्ष भी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ उनके जन्मदिन पर वृक्षारोपण सप्ताह का आयोजन कर रही है जिससे समाज के लोग भी वृक्षारोपण हेतु जागरूक हो और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे।
उक्त अवसर पर वृक्षारोपण सप्ताह के कार्यक्रम प्रभारी मुकेश पासवान ने बताया कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव खेल-खिलाड़ी के साथ साथ समाज हित में भी कार्य करती रहती है। इसी के तहत इस वर्ष भी वृक्षारोपण सप्ताह का आयोजन किया गया है। वृक्षारोपण सप्ताह के तहत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर फुलवारी शरीफ ब्लाक स्थित तालाब प्रांगण में वृक्षारोपण कर इस का शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अभय सिंह, मुकेश पासवान, विकास सिंह, राजीव रंजन यादव, जय प्रकाश मेहता, अजय मुन्ना, शंकर गुप्ता, सुमित झा, फुलवारी शरीफ नगर अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह, महामंत्री समीर कुमार सिंह, विजय राय, अनिल कुमार, राजेश कुमार, रणजीत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।