पटना, 6 जनवरी। वीमेंस अंडर-23 टी20 ट्रॉफी में बिहार टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना करना पड़ा। सोमवार यानी 6 जनवरी को खेले गए मुकाबले में ओड़िशा ने बिहार को 8 विकेट से पराजित किया। इसके पहले राजस्थान ने पांच विकेट से हराया था।
मड़गांव क्रिकेट क्लब, मड़गांव के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में बिहार ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 80 रन बनाये। 81 रन के लक्ष्य को ओड़िशा ने 13.1 ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।

टॉस ओड़िशा ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 80 रन बनाये। बिहार की ओर से प्रीति ने 27, याशिता सिंह ने 17, विशालाक्षी ने 13 रन बनाये।
इसके अलावा निक्की कुमारी ने 5, हर्षिता भारद्वाज ने 2,आर्या सेठ ने 9, रचना सिंह ने नाबाद 1 और प्रीति कुमारी ने नाबाद 1 रन बनाये। श्रुति का खाता नहीं खुला।
ओड़िशा की ओर से सोनाली हेम्ब्रम 10 रन देकर 3, ज्योति के प्रसाद ने 15 रन देकर 2, तनमाई बेहरा ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 1 प्लेयर रन आउट हुईं।
जवाब में ओड़िशा ने अलीपशा बिश्वाल के 33 और तन्मई बेहरा के नाबाद 26 रन की मदद से 13.1 ओवर में दो विकेट पर 81 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पूजारानी दास ने 8 रन बनाये।
बिहार की ओर से आर्या सेठ ने 14 रन देकर 1 और याशिता सिंह ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
