पटना, 6 जनवरी। वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट में बिहार टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। मुंबई के खिलाफ सोमवार यानी 6 जनवरी को खेले गए मुकाबले में बिहार के छह बैटरों का खाता नहीं खुला और बिहार की टीम नौ विकेट की करारी हार मिली। इसके पहले बिहार को ओड़िशा ने 8 विकेट से हराया था।
अलुर क्रिकेट स्टेडियम,बेंगलुरु में खेले गए मैच में बिहार ने 27.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 58 रन बनाये। मुंबई ने 59 रन के लक्ष्य को 15.3 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बना कर हासिल कर लिया। बिहार का अगला मुकाबला 8 जनवरी को मेघालय के खिलाफ खेला जायेगा।

टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अक्षरा गुप्ता कौर खुशी कुमारी को छोड़ बाकी सब फेल रहे। अक्षरा गुप्ता ने 49 गेंद में 1 चौका की मदद से 14 और खुशी कुमारी ने 39 गेंद में 3 चौका की मदद से 20 रन बनाये और बिहार की टीम 27.3 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई।
इसके अलावा सोनी कुमारी ने 8, महालक्ष्मी सिंह ने 2, गीतांजलि रानी ने 1 रन बनाये। प्रतिभा साहनी, नंदनी यादव, खुशी गुप्ता, जूली कुमारी,सिद्धि कुमारी, काजल कुमारी का खाता नहीं खुला।
मुंबई की ओर से जिया मंद्रावाडकर ने 9 रन देकर 3, यायती ने 12 रन देकर 3, अक्षया शिंदे ने 9 रन देकर 1, तृषा ने 17 रन देकर 1, हुरले गाला ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

59 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 15.3 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन बना कर मैच को आसानी से जीत लिया। सन्मया उपाध्याय ने 16, अलीना मुल्ला ने नाबाद 27 और हिया पंडित ने नाबाद 7 रन बनाये। बिहार की ओर से सिद्धि कुमारी ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये।