पटना, 6 जनवरी। बिहार की टीम विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप की चैंपियन बन गई है। बिहार ने प्लेट ग्रुप के फाइनल में त्रिपुरा को 132 रन से पराजित किया। इसके साथ ही अगले सत्र में बिहार और त्रिपुरा की टीमें एलीट ग्रुप में खेलेगी।
बिहार के कप्तान प्रीतम राज को प्लेयर ऑफ द सीरीज और मोहित कुमार को प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच घोषित किया गया। बिहार के कप्तान प्रीतम राज ने इस टूर्नामेंट के छह मैचों में एक तिहरा शतक समेत कुल 491 रन बनाये। उन्होंने 304 रन की नाबाद पारी खेली थी। साथ ही कुल 11 विकेट भी चटकाये हैं। मोहित कुमार ने कुल 28 विकेट अपने नाम किये।
भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने अपनी पहली पारी में 97.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 279 और दूसरी पारी में 92 ओवर में सभी विकेट खोकर 208 रन बनाये थे। त्रिपुरा ने अपनी पहली पारी में 55 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 और दूसरी पारी में 80.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाये।

बिहार ने त्रिपुरा को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य के जवाब में त्रिपुरा की टीम 198 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस फाइनल मुकाबले में बिहार की ओर पहली पारी में सार्थक झा ने 90 रन और मोहित कुमार ने नाबाद 63 रन की पारी खेली थी। दूसरी पारी में कप्तान प्रीतम राज ने 41 और अनिमेष राज ने 44 रन बनाये थे।
गेंदबाजी में आर्यन पटेल ने पहले पारी में 5 जबकि मोहित कुमार ने 4 विकेट चटकाये। मोहित कुमार ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाये। दूसरी पारी में सत्यम राज ने 2, प्रीतम राज ने 2 विकेट चटकाये।
