33 C
Patna
Tuesday, October 3, 2023

बिहार भारोत्तोल संघ ने जारी किया अपना वार्षिक कैलेंडर

पटना। बिहार भारोत्तोलन संघ ने वर्ष 2023 -24 में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर निर्धारित कर लिया है जो नीचे दिया जा रहा है।
आगामी 3 जुलाई से राज्य के विभिन्न जिलों में प्रतिभा खोज कार्यक्रम वर्णित तिथियों पर किया जायेगा जिसमे प्रत्येक केंद्र पर ८-१२ वर्ष आयु वर्ग के 30 खिलाडियों का चयन कर उन्हें वही 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
3 जुलाई – नवादा ,5 जुलाई – शेखपुरा , 7 जुलाई – लखीसराय ,9 जुलाई – बांका, 11 जुलाई – मुजफ्फरपुर , 12 जुलाई – नरकटियागंज (प.चंपारण ) ,13 जुलाई – शिवहर , 15 जुलाई – गोपालगंज, 16 जुलाई – सिवान ,17 जुलाई – भोजपुर, 19 जुलाई – रोहतास , 21 जुलाई- कैमूर | पूर्णिया, नालंदा एवं गया जिले के तिथि का निर्धारण बाद में किया जायेगा।
खिलाडियों के निबंधन के लिये 31 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।

राज्य में पहली बार 8-12 वर्ष के खिलाडियों के लिये कैडेट स्टेट भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन मोतिहारी में 26-29 अक्टूबर तक किया जायेगा।
यूथ , जूनियर एवं सीनियर खिलाडियों के लिये तैयारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक किया जायेगा।

यूथ, जूनियर , एवं सीनियर राज्य भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 16-19 दिसम्बर तक नवादा में किया जायेगा।
राज्य भारोत्तोलन पतियोगिता के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु चुने गए खिलाडियों का प्रशिक्षण शिविर 26 दिसम्बर से आयोजित होगा। फरवरी के प्रथम सप्ताह में त्रिवेंद्रम में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये खिलाडी प्रशिक्षण शिविर से ही प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights