पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में खेले जा रहे अंशुल होम्स द्वारा प्रायोजित तृतीय स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मैचों में नारायण क्रिकेट एकेडमी और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
नारायण क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 8 विकेट जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी को 189 रन से पराजित किया।
पहले मैच में टॉस सीएबी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 14.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाये। जवाब में नारायण क्रिकेट एकेडमी की टीम 11.1 ओवर में दो विकेट पर 120 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेटर हिमांशु हरि ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए मो आलम (187 रन) की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 312 रन बनाये। आदित्य ने 87 रन बनाये। जवाब में हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी की टीम 14.1 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद आलम ने 20 रन देकर छह विकेट चटकाये। मोहम्मद आलम मैन ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
नारायण क्रिकेट एकेडमी : 14.1 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट, प्रिंस 30,छोटू 34, शुभम 30, वैभव 3/11, विशाल 2/30, आदित्य 2/36, अनीस 1/9, प्रियांशु 1/13
नारायण क्रिकेट एकेडमी : 11.1 ओवर में दो विकेट पर 120 रन, आदित्य गौरव 52, आयुष गुप्ता 40, शुभम 1/16, नवीन 1/19
दूसरा मैच
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में चार विकेट पर 312 रन, मोहम्मद आलम 187 रन, आदित्य 87, अभिषेक आनंद 26, प्रियम ठाकुर 2/40, सौरभ 2/53
हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी : 14.1 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट, संस्कार 37, सौरभ 39, मोहम्मद आलम 6/20, रिषभ 1/2, पंकज 1/17, उत्कर्ष 1/31