28 C
Patna
Saturday, October 12, 2024

Bhagalpur Champions Trophy : बूढ़ानाथ टाइगर्स औैर कुप्पाघाट किंग्स जीते

परबत्ती पैंथर्स की लगातार दूसरी हार, 94 रन सिमटी
बल्लेबाजी में पहले मैच में बासुकी व दूसरे मैच में अमन चमके
भागलपुर, 11 सितंबर। भागलपुर यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में भागलपुर चैंपियंस ट्रॉफी सीजन-वन टी-20 किक्रेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को बूढ़ानाथ टाइगर और कुप्पाघाट नाइट ने शानदार जीत दर्ज की। कुप्पाघाट ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की जबकि बूढ़ानाथ की टीम ने सुबह जीत से आगाज किया। वहीं लगातार परबत्ती पैंथर्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

सुबह खेले गए पहले सत्र के मुकाबले में टॉस परबत्ती के कप्तान गौरव ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरी टीम 20 ओवरों के पहले मात्र 94 रन पर सिमट गई। राकेश ने सर्वाधिक 14 जबकि गौरव व विशाल ने 11 रन बनाए। गेंदबाजी में विवेक ने चार और गोविंदा ने तीन विकेट लिए। रवि झा को दो विकेट मिले।

जवाब में खेलने उतरी बूढ़ानाथ की टीम ने बासुकीनाथ की 43 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत मुकाबले को तीन से जीत लिया। गोविंदा 10 रन पर नाबाद रहे। गेंदबाजी में परबत्ती की ओर विष्णु व राजेश ने दो-दो विकेट लिए।

दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलकामांझी ने कुप्पाघाट के खिलाफ मात्र 83 रन बनाए। टीम की ओर से काजू ने 17 व नाजिस ने 13 रन बनाए। सूर्या ने दो विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी कुप्पाघाट की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर जीत पूरा कर लिया। टीम की ओर मैन आफ द मैच अमन सिंह ने 61 रनों की आकर्षक पारी खेली। जस्टिन ने दो विकेट लिये। मैच में मनोज गुप्ता, शिवनारायण ने अंपायरिग की।

टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरदीप साह व संयोजक अमित कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को पहला मैच कर्णगढ़ किंग्स ओर बूढ़ानाथ टाइगर के बीच और दूसरा मैच परबती पैंथर ओर कुप्पाघाट नाइट के बीच होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights