पटना, 12 मार्च। दरभंगा के नेहरू स्टेडियम में संपन्न 22वीं बिहार राज्य सबजूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब बेगूसराय ने जीत लिया। फाइनल में बेगूसराय ने लखीसराय को 33-31 से पराजित किया। दरभंगा और पटना की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।
इसके पहले सेमीफाइनल में बेगूसराय ने दरभंगा को 42-40, लखीसराय ने पटना को 42-41 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था।
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि आपदा विभाग एडीएम सलीम अख़्तर, सूचना जन संपर्क निदेशक राघवेंद्र, जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी और किड्स हेवन सेकेंडरी स्कूल चेयरमैन सह आयोजक समिति अध्यक्ष अमन कुमार, बहादुरपुर प्रमुख श्रीमती रूबी राज ने पुरस्कृत किया।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों व अन्य को होली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हार जीत खेल में लगा रहता है। उम्मीद है आगे इस से भी बेहतर मुक़ाम हासिल करेंगे सभी खिलाड़ी। मौक़े पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल, ब्रजेश सिंह राठौर (सचिव वालीबॉल), अमरनाथ सिंह (लायंस क्लब दरभंगा), राकेश झा (सामाजिक कार्यकर्ता), राष्ट्रीय खिलाड़ी सह आयोजक समिति सचिव अमित कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु राज्य ऑफिशियल के रूप में जयशंकर चौधरी एवं अरुण कुमार अपनी अहम भूमिका निभाई।