पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में खेली जा रही बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के सेमीफाइनल में पटना के खिलाफ रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन के चिरंजीवी कुमार (78 रन) और विकास रंजन (51 रन) ने अर्धशतक जमाया और इन दोनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन ने पहले दिन की खेल समाप्ति पर 90 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन बना लिये हैं।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार से शुरू इस मुकाबले में रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में कोई धीमा खेला तो कोई विकेट पर नहीं टिक पाया। 59 रन पर उसके चार विकेट गिर गए। इस लड़खड़ाती पारी को चिरंजीवी कुमार, मो आलम और विकास रंजन ने संभाला और पहले दिन की खेल समाप्ति तक स्कोर 90 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन तक पहुंचाया।
रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की ओर से प्रतीक वत्स ने 102 गेंद खेल कर 28,अनिकेत ने 47 गेंद खेल कर 11 रन बनाये। वैभव ने 14 रन बनाये। चिरंजीवी कुमार ने 127 गेंद में 11 चौका की मदद से 78, मोहम्मद आलम ने 104 गेंद में 2 चौका की मदद से 33, विकास रंजन ने 73 गेंद में 7 चौका की मदद से 51 रन बनाये। राहुल 8 और सुमन 1 रन बना कर विकेट पर टिके हैं।
पटना की ओर से सूरज कश्यप ने 68 रन देकर 3, राहुल राठौर ने 39 रन देकर 4 और शशीम राठौर ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन : 90 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन, प्रतीक वत्स 28, वैभव 14, अनिकेत 11, चिरंजीवी कुमार 78, मोहम्मद आलम 33, विकास रंजन 51, राहुल नाबाद 8, सुमन नाबाद 1
पटना गेंदबाजी : सूरज कश्यप 3/68, राहुल राठौर 4/39, शशीम राठौर 1/3



