पटना। अपने गेंदबाजों के बेहतरीन खेल की बदौलत गया ने शेखपुरा को सात विकेट से हरा कर बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने विजयी अभियान की शुरुआत की। विजेता टीम के आशुतोष अमन को मगध जोन के पर्यवेक्षक गुलरेज अख्तर ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस शेखपुरा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया पर गया के गेंदबाजों के आगे शेखपुरा के बल्लेबाज वेबस नजर आये और पूरी टीम 34.3 ओवर में मात्र 92 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सबसे ज्यादा 17 रन प्रशांत कुमार ने बनाया। गया की ओर से आशुतोष अमन, रोहित कुमार, गौरव शर्मा और प्रिंस कुमार ने दो-दो विकेट चटकाये।

जवाब में गया ने 12.2 ओवर में तीन विकेट पर 93 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आशुतोष अमन ने नाबाद 23 और मंगल महरौर ने 29 रन बनाये। शेखपुरा की ओर से नवाज खान ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
शेखपुरा : 34.3 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट अमरजीत 14,प्रशांत कुमार 17, सूरज 13, गया गेंदबाजी : गौरव शर्मा 2/33,आशुतोष अमन 2/5, रोहित 2/20,प्रिंस 2/18
गया : 12.2 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन, मंगल महरौर 29, सुभाष नाबाद 18, आशुतोष अमन नाबाद 23, शेखपुरा गेंदबाजी : नवाज खान 2/24, विजेंद्र कुमार 1/24