रांची। ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को उषा मार्टिन ग्राउंड में 2 मैच खेले गए। पहले मैच मे बैंक ऑफ बड़ौदा ने ई पी एफ ओ को 139 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मे 4 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए आकाश ने नाबाद 79 रोहन ने 57 राहुल 30 रक्षित 28 नाबाद रन बनाए। मंशु को 1 विकेट प्राप्त हुआ।
जवाब में ई पी एफ ओ की टीम 20 ओवरों 8 विकेट पर 88 रन ही बना पाई। संदीप ने 230 और दुष्यंत ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया। नागा भरत ने 4 और वरुण ने 3 विकेट लिए। आकाश को मैन आफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में एम डी एस एल ने एन एल सी आई एल को 87 रनो से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एम डी एस एल की टीम ने 20 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। अमित ने 67 मयूर ने 45 अनिकेत ने 41 रन का योगदान दिया। प्रशांत को 2 विकट प्राप्त हुए।
जवाब में एन एल सी आई एल की टीम 20 ओवरों मे 9 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। मोहन ने नाबाद 50 रोहित ने 31 रन बनाए। मयूर ने 3 अमित और मेहुल ने 2-2 विकेट लिए। अमित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।